Translate

Sunday, September 9, 2018

जीआरपी ने पकड़ा शातिर लुटेरों का गैंग

आगरा।। कैंट रेलवे स्टेशन की जी.आर.पी पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को पकड़ा है जोकि चलती ट्रैनों लोगो के मोबाइल पर्स बैग ज्वैलरी आदि लूट जैसी घटनाओं को कारित करते थे। अगर ये किसी के हाथ आ जाते तो उनको चाकू दिखा कर डरा देते और वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते। यह गिरहों अधिकांश मथुरा दिल्ली आगरा ग्वालियर झांसी और भी कई स्टेशनों पर लूट करते थे। इस गिरोह से चार चाकू बीस मोबाइल तीन लेपटॉप चौबीस सौ रुपये बरामद हुए है। यह शातिर लुटेरे वसीम पुत्र नसीम सैफी मुरादाबाद, साइन शेख पुत्र सुमीर शेख गाजियाबाद,आकाश पुत्र प्रेम किशोर वेस्ट बंगाल, और नियाज अहमद पुत्र नूर हुसैन जम्मू से हैं।जीआरपी थाना कैंट C.O अनुराग दर्शन ने प्रेस वार्ता के दौरान इस सारे प्रकरण का खुलासा किया और बताया कि यह लुटेरे पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। और इन को मुख्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।  ललित कुमार त्यागी थाना प्रभारी के नेतृत्व में ,कृपालशंकर उ0नि0, प्रताप सिंह,अन्य चार सिपाहियों के साथ आगरा जी.आर.पी. की टीम ने शातिर लुटरों को पकड़ा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: