आगरा ।। थाना एत्मादपुर शनिवार की रात बुढिया के ताल के पास बदमाशों को घेर लिया गेंग किसी नई वारदात की फिराक में रेकी करने आया था घेराबंदी पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी गोलियां चलाई गोली लगने पर दो बदमाश जख्मी हो गए एक को सही सलामत दबोचा गया दो भाग गए घटना रात करीब आठ बजे है। क्राइम ब्रांच एत्मादपुर पुलिस और एसपी देहात पशिचम की स्पेशल टीम कई दिनों से बदमाशों की तलाश में थी सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही थी।पुलिस को बदमाशों के मूवमेंट की खबर मिली थी बुढ़िया का ताल के पास जाल बिछाया गया था।पुलिस को दो बाइक पांच युवक आते दिखे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया पुलिस को देख युवको ने यू टर्न लिया कच्चे रास्ते की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायरिंग सुरु कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की की एसपी देहात पशिचम अखिलेश नारायण ने बताया कि दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी एक को दौड़कर पकड़ा गया पकड़े गए बदमाशों से तमंचे और एक बाइक मिली है जख्मी दोनों बदमाशों ने अपने नाम भीमा उर्फ भीमसेन ( टूण्डला)व शिलेश (पचोखरा)बताए दोनो को एसएन आगरा में भर्ती कराया गया है तीसरे बदमाश ने अपना नाम सतीश बताया वह भी (टूण्डला) जनपद फिरोजाबाद का निवासी है। पुलिस का दावा है कि मितावली,भीकनपुर, बाह के होलीपुरा में हुई घटना खुल सकती है।इसी गेंगे का हाथ हो सकता है। गेंगे के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।मुठभेड़ की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए थे।दो पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए है।उन्हें भी इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment