आगरा ।। एत्मादपुर के बरहन रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करने पर कानपुर की तरफ से आ रही राजधानी की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी । मृतक की पहचान हो गई है l मृतक का नाम अतुल पुत्र तेजपाल जादौन गाँव गढी भण्डार का निवासी है l मृतक के परिजनों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गये l मृतक के परिजनों से बात करने पर पता चला कि दो दिन बाद19 तारीख को मृतक की शादी हो वाली थी। शादी वाले घर मे मचा कोहराम । मृतक बरहन से हलवाई बुलाने के लिये आया था बरहन मे ही केरियर पॉइंट पर पढ़ता था युवक थाना बरहन रेलवे स्टेशन की घटना है मोके पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है l सूचना पाकर भाजपा ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगवीर सिंह तौमर भाजपा नेता प्रियकान्त सिसौदिया बरहन प्रधान पति विजय सिंह बघेल पूर्व प्रधान अनिल कुमार उर्फ अन्नी वर्मा ने दुःख की घड़ी में मृतक के परिवार को सांत्वना दी।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment