मंडल कमीशन को खत्म कर आर्थिक आधार मजबूत बनाए जानेकी की वकालत
आगरा।। फतेहाबाद रोड पार्टी कार्यालय पर प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जी के 91 वे जन्म दिवस को जिला महानगर कमेटी द्वारा भव्य रूप से मनाया गया इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी "समाजवाद लोकतंत्र का आधार" विषय पर चर्चा की गई कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने चंद्रशेखर जी की तस्वीर पर माला पहनाकर की । रामसहाय यादव ने इस अवसर पर कहा कि चंद्रशेखर जी युवा काल से ही मुखर रहकर अपने विचार रखते थे ,युवा काल से ही ये राजनीति में गरीब मजलूमों की बकालत करने लगे ।लोकसभा में जब ये बोलते थे जब इनकी बात पक्ष विपक्ष बड़े ध्यान से सुनते थे अपने बेबाक विचारों के किये वो हमेशा प्रिय रहे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी भारत को आर्थिक आधार पर मजबूत बनाए जाने की वकालत करी ,उन्हीने मंडल कमीशन को खत्म किया । वो जीवनभर समाजवाद के लिए लड़ते रहे आज हमें इन जैसे मार्गदर्शक नेताओं के ज्ञान और जीवन दर्शन को आत्मसात करना होगा। संचालन श्याम भोजवानी द्वारा किया गया ।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल रावत ,मनीष शर्मा गौरव जैन सौरभ गुप्ता ओमप्रकाश तोमर पप्पू यादव, महासचिव अचल सिंह तोमर,मनीष शर्मा ,दिलीप यादव,शाहिद खान लष्मी वर्मा, ,भागवती यादव सपा पार्षद सुनील राठौर पंडित दीपक शर्मा मनमोहन शर्मा विनोद श्रोतीया मीना कुमारी कुसुमलता ,फारुख शेयर सत्यभान यादव ,मीणा चाहर राजेश सविता,सुभाष कुशवाह,नरेश गुर्जर ,भीम दिवाकर आदि. उपस्थित रहे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment