Translate

Sunday, March 11, 2018

पूरे मण्डल मे कर दिया कार्य बहिष्कार

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कल गोली लगने से घायल हुआ बाबू रवी यादव बाद उसका उर्सला हस्पताल के डा0 सपन एवं बाबू शुन्दर जिन्हे उपचार करने का अधिकार नही तब शराब के नशे मे डा0 संपन ने जिस प्रकार का ब्योहार किया उन्हे निलम्बित किया जाने की माग है।यह बात कही कर्मचारी यूनियन के मण्डल पदाधिकारी कमल अग्रवाल ने उन्होने सार्वजनिक विभाग के अधिशासी अभियन्ता की सबसे बडी खामी का हवाला देते हुए बताया कि उन्हे चाहिये था कि घायल कर्मचारी को सरकारी जिम्मेदारी पर भेजना चाहिये था। फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर अभी एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया है। निकट भविष्य मे ब्यवस्था के खिलाफ मीडिया के सहयोग से कार्य योजना बनाएँगे घायल को लेकर सन्तोष जताया।

No comments: