Translate

Saturday, March 24, 2018

56 पागल सेवा समिति हर साल कराती है देवी जागरण व कब्बाली हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के आते है लोग

आगरा ।।  बरहन के अंतर्गत हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कहे जाने वाले माँ नगरकोट वाली मंदिर नगला धौकल, खांडा में देवी जागरण का उद्घाटन चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा अतवीर सिंह ने फीता काटकर किया। बताते चले आगरा सुलकुल नगरी में यह एक ऐसा स्थान है जहाँ एक तरफ मजार तो दूसरी तरफ माँ नगरकोट वाली का मंदिर स्तिथ है यहाँ नवरात्रि में दोनों समुदाय के लोग माँ शेरा वाली की पूजा अर्चना करते हैं बताते हैं कि यहाँ उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती। इस मंदिर के संस्थापक व 56 पागल सेवा समिति के अध्यक्ष बाबा लायक सिंह ने बताया कि यहाँ हर धर्म व हर जाति के लोग पूजा करने आते हैं और हर वर्ष यहाँ देवी जागरण व दूसरे दिन कब्बाली मुकाबला होता है। जो लोग सच्ची श्रद्धा व भाव से आते हैं तो माँ शेरावाली उनकी हर मनोकामना पूर्ण करती है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार-पत्र

No comments: