आगरा। ताज नगरी आगरा में हरीपर्वत थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना के बाद शहरवासियों और राजनीतिक दलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस मामले में आरोपी हरीश ठाकुर को पुलिस ने जेल भेज दिया है मगर 8 साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी वारदात और हत्या के मामले में शहरवासियों आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग कर रहे हैं यही वजह है कि आरोपी के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन आगरा को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग की सपा के लोगों का कहना था कि 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार के बाद हत्या की घटना न केवल घिनौनी वारदात है। बल्कि समाज के लिए कलंक करने वाली एक घटना है जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरीके की घटनाओं पर रोक लग सके जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समाजवादी पार्टी ने आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग पीड़ित परिवार को मुआवजा और एक मकान दिए जाने की मांग की है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment