कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। 15 अप्रैल से गंगा में आठ करोड़ लीटर दूषित पानी गिरना बंद हो जाएगा। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद गंगा में प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट आएगी।नमामि गंगे के तहत सीसामऊ नाले को बंद करने का काम चल रहा है। 126 साल से गंगा में गिर रहा सीसामऊ नाले का पानी रोकने के लिए दो हिस्से में नाला बंद किया जा रहा है। बकरमंडी के पास से एक हिस्सा 15 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। यहा से रोज गंगा में आठ करोड़ लीटर दूषित पानी गिरता है। इसको लेकर बकरमंडी ढाल में रास्ता बंद करके सीवर लाइन डालने व चैंबर बनाने का काम चल रहा है। जाम से बचने के लिए पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने यातायात को डायवर्ट कर दिया गया।जल निगम महाप्रबंधक आर के अग्रवाल ने बताया कि बकरमंडी से नाले के पानी को सीवर लाइन के माध्यम से पुराना सीसामऊ से राखी मंडी पंपिंग स्टेशन भेज दिया जाएगा। यहा से बिनगवा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट ट्रीट के लिए भेजा जाएगा। ट्रीट होने के बाद पाण्डुनदी में पानी छोड़ दिया जाएगा।
Translate
Thursday, March 22, 2018
नमामि गंगे की पहल शहर का नाला गिरेगा पाण्डू नदी मे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment