Translate

Saturday, March 24, 2018

धरने पर पहुँची महिला विधायक अदिति सिंह

रायबरेली।। जनपद के विकास भवन में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ रायबरेली उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में पहुंची विधायक अदिति सिंह आज जनपद रायबरेली अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि 1975 में इंदिरा गांधी जी के द्वारा डलमऊ विकासखंड इस परियोजना की नींव रख पड़ी माननीय सोनिया गांधी जी के द्वारा सन 2017 में हम लोगों का मानदेय अब हुए मऊ गेस्ट हाउस रायबरेली से मानदेय दोगुना हुआ और अब रायबरेली जनपद से ही आपके द्वारा सदर में हम बहनों के लिए पहर का मन किया गया महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ आपके द्वार विधानसभा में उठाए गए आंगनबाड़ी से संबंधित प्रश्नों से पूरे उत्तर प्रदेश की बहनों में एक आशा की किरण जागी है जिससे हम सभी बहुत उत्साहित हैं कि एक महिला विधायक ने हम महिलाओं के सम्मान की आवाज को बुलंद किया आज तक महिला सशक्तिकरण का नारा देकर भाषणबाजी तो सभी सरकारें करती हैं मगर दुर्भाग्य उत्तर प्रदेश के लगभग 3:30 लाख परिवार की बात करने वाला कोई नहीं है इन सभी के बीच से एक मसीहा के रूप में माननीय जी आप ही आगे आएंगे आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने के वाले भाई समाजवादी पार्टी के रामगोविंद चौधरी जी कांग्रेस नेता अजय कुमार कल्लू जी तथा बसपा नेता लालजी वर्मा ने हम बहनों से किए सत्ता पक्ष के चुनावी वादों लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 को याद दिला कर माननीय मंत्री जी श्रीमती अनुपमा जयसवाल जी को उत्तर देने के लिए और 1 वर्ष पूर्व से लंबित कमेटी को भी बैठक करने पर विवश किया अब हम समस्त उत्तर प्रदेश की बहनों की तरफ से बहुत आभार व्यक्त करते हुए आपसे आशा करते हैं कि जनपद में हो रहे हम बहनों के साथ आर्थिक मानसिक शोषण से हमें मुक्ति दिलाएंगे और हम बहनों के सम्मान की रक्षा करते हुए इस महंगाई के दौर में कम से कम रुपये18000 प्रतिमाह मानदेय दिलवाने हमारे प्रेस के रूप में हमारी लड़ाई सदन में लड़ेगी हम समस्त उत्तर प्रदेश की बहनों आपको अपनी पत्नी के रुप में देखना चाहती हैं इस मौके पर रहे मौजूद राकेश कुमार शुक्ला जिला प्रभारी सुनीता त्रिपाठी जिला सह प्रभारी सालसा सिंह जिला कोषाध्यक्ष पीना सिंह नगर अध्यक्ष लीना पांडे जिला अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: