मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। राजस्व विभाग की कृषि योग्य भूमि सहित नवीन परती खलिहान चारागाह एवं तालाब पोखरों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाए गए अभियान की हवा एक दो स्थानों के बाद निकलती गई, तहसील क्षेत्र के अवैध कब्जेदारों एवं लेखपाल की सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है बताते चले , ग्राम मियांपुर , भोगियापुर, ईटारोरा ,असौवा, पिपरिया कप्तान , दिलावरपुर नौगवाॉ आदि , गांव में सैकड़ों एकड़ भूमि पर राजस्व कर्मियों की सांठगांठ के चलते संपन्न किसानों , द्वारा कब्जा कर लिया गया है भूमि के भगवान के आगे तहसीलदार से लेकर राजस्व परिषद के अध्यक्ष तक बौने साबित होते नजर आ रहे हैं फल स्वरुप जितना लेखपाल अधिकारियों को बता देते हैं उस पर ही अधिकारी अमल करते हैं यही कारण है कि मोहम्मदी तहसील क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ ग्राम समाज, चरागाह, पोखर, तालाबों पर दबंगों के अवैध कब्जे हैं लेकिन उन्हें मुक्त नहीं कराया जा रहा है पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है ।
मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment