आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र के शिल्पग्राम के समीप स्थित एक कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गयी। कबाड़ गोदाम में अचानक लगी भीषण आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आये तो वहाँ से गुजरने वाले लोग भी घटना स्थल पर ही रुक गए। देखते ही देखते कबाड़ गोदाम में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा इलाका धुंए के गुब्बार से ढ़क गया। चारों ओर सिर्फ धुँआ ही धुँआ नजर आ रहा था। इस भीषण आग लगने की सूचना लोगों ने तुरंत फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुँच गयी और आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी जुट गए। कई घंटो के बाद दमकल कर्मियों ने इस आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि काफी समय से यह कबाड़ गोदाम बंद पड़ा हुआ है। इसमें आग कैसे लगी किसी को नहीं मालूम। फिलहाल लोगों ने इसकी सूचना कबाड़ गोदाम मालिक को दे दी है। वहीं फायर कर्मियो का कहना था कि आग भीषण थी जिसके कारण काफी सामान भी जल गया है। आग कैसे लगी या लगाई गयी यह जांच का विषय है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment