आगरा ।। एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली कस्बे के रामनगर में लगने वाले मातेश्वरी देवी मेले मैं शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रही शोभायात्रा का शुभारंभ पडाव चौराहा पर ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगवीर सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष राम कुमार कुमार शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल जी ने शोभायात्रा का फीता काटकर उद्घाटन किया शोभायात्रा एक दर्जन से अधिक झांकियां मै सब से पहले मा काली की झांकियां उनके पीछे मां दुर्गा, साईं बाबा की ,भोलेनाथ, गणेष ,जी की झाँकी तकरीबन एक दर्जन झांकियां शामिल रही झांकियों के आगे चले रही मां काली की सजीव झाँकी लोगों के आकषर्ण का केन्द्र रही शोभायात्रा का कस्बे मैं जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया यात्रा का समापन लाल मन्दिर पर हुआ वही मेले में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया तो मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की रात को नौटंकी का आयोजन किया गया । भीड़ को नियंत्रित करने लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी संचालन हेमेंद्र उपाध्याय ने किया मेला कमेटी के अध्यक्ष विद्या गुरु ने बताया कि शनिवार को रसिया दंगल के साथ मेले का समापन होगा।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment