रोजा, शाहजहाँपुर।। रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने रैक प्वाइंट पर एक खाली खड़े ट्रक में चालक की संदिग्ध हालत में मिली लास मौके पर पहुँची पुलिस ने लास को कब्जे में कर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमास्टम के लिए भेजा।। चालक का नाम लाखन है और ये मोहम्दीखीरी पूर्व लखपेड़ा रामलीला मैदान चौराहा वार्ड न 4 का निवासी है बताया जा रहा है लाखन नसे का इत्यादि था और हमेशा नसे में ही रहा करता था वही मौके पर पहुँचे परिजन पत्नी सोमवती व् भतीजा पुष्पेन्द्र कु ने हटाया का सक जाहिर किया बताया जा रहा है की लाखन की मृत्यु सुबह ही हो गई थी बार बार लाखन का फोन किये जाने पर जब कोई जबाब नही मिला तब ट्रक मालिक विश्व मोहन मौके पर पहुँच कर देखा ड्राइवर मृत हालात में पड़ा था उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी और परिजनों को इसको बारे में अवगत कराया वही परिजनों का आरोप है की मोटर मालिक नही देता था पैसे और लाखन का बीमा होने की कही बात जब मोटर मालिक से इसके बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने पैसे न देने से किया साफ इंकार और कहा अगर नही देता था पैसे तो 4 साल से नही चलता मेरा मोटर अब पुलिस जाँच में जुट गई अभी ये खुलासा नही हुआ है ये हत्या है या कुछ और ।।
रोजा ,शाहजहाँपुर से विशाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment