Translate

Sunday, March 11, 2018

विकास कार्य गुणवत्ता का ध्यान, जर्र जर्र सडक होगी दुरूस्त

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। जो भी विकास कार्य करवाएगे वह गुणवत्ता प्रधान होगे यह कहा आर्यनगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने । वे हूलागंज चौराहे से तीन मंदिर चौराहे तक जर-जर पड़ी सड़क के निर्माण कार्य के लिये कानपुर नगर निगम जोन 1 के अधियांसी अभियंता आर. के. सिंह को साथ लेकर सड़क का निरीक्षण कर रहे थे । वे सड़क के निर्माण कार्य को तेजी से करने के लिये श्री सिंह को निर्देशित भी किया । साथ में क्षेत्र के पार्षद अमित मेहरोत्रा उर्फ बबलू, मनोज गुप्ता(कूक्कू), पप्पन शर्मा, राजेश गुप्ता, निशांत गुप्ता, राकेश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

No comments: