Translate

Tuesday, March 20, 2018

"जब दिल की कुठरिया साफ नही "से पखवारा का किया आगाज

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर विश्लेषणात्मक आर के मीडिया के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ सचिन द्वारा नाटक मे गाया गया गीत " जब दिल की कुठरिया साफ नही तो उपर ते नहाए का होई" के माध्यम से आजकी स्थिती का खुलासा करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन कार्यक्रम का बिठूर के बारहदरी घाट पर शुभारम्भ किया गया। मिशन प्रमुख दानिश ने मंच के माध्यम से आगामी चौविस मार्च को स्थानीय शहीद भगत सिंह इंटर कालेज एवं रामजानकी इन्टर कालेज मे स्वच्छता विषय पर प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी विजयी बच्चो को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होने सफाई को लेकर किस प्रकार की दिक्कतें आ रही है की जानकारी गंगा जल जीव सुरक्छा समिति के अध्यक्ष  उदय तिवारी उर्फ बच्चा से ली। तिवारी ने शिकारियों द्वारा जल जीवो का दबंगई के शिकार किए जाने मुख्य घाट के बगल से गंगा की धारा मे गिरने वाले नाले का शासन द्वारा हल न निकाला जाना नि:स्वार्थ समिति के सदस्यो को आए दिन धमकाया जाना के अलावा स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के सदस्यों द्वारा हर सप्ताह गंगा का एवं घाटों को साफ रखने मे धन मन और तन से योगदान किए जाने का खुलासा किया।इस मौके पर  बिठूर नगर पंचायत की कर्मठ  अधिशाषी अधिकारी श्रीमती गार्गी त्यागी ,मारुत मिश्रा सीके के अलावा समिती के राजू दीक्षित,आचार्य हरि शरण मिश्रा चीनू तिवारी ,कल्लू मिश्रा, शैलेश शुक्ला ,पवन चौहान ,हरिप्रसाद ,गौरव द्विवेदी ,अनिल निशाद आदि मौजूद थे।

No comments: