कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर ।मोदी जी के बिजली बचाओ योजना के तहत पूरे कानपुर शहर की रोडों पर लगे बिजली के खम्बो पर एल इ डी प्रकाश उपकरण लगाए जा रहे है। पर को सर्विस लाइन से जोड कर मेन स्विच लागाना नगर निगम का काम है, जिस पर नगर निगम लापरवाही कर रहा है। फलस्वरूप लाइट 24 घन्टे जलती जलती देखी जा सकती हैं। यह काम लगने से पहले होना था। ज्ञान प्रकाश अग्रवाल महामंत्री आनन्द मंगल क्लब का कहना है जिला प्रशासन को चाहिए नगर निगम द्वारा बरती जारही इन अनियमिताओ को नजर अन्दाज न करे।
Translate
Saturday, March 24, 2018
कानपुर मे एल इ डी पर इन्द्रानगर से सौतेला व्यवहार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment