Translate

Wednesday, March 21, 2018

एसडीएम एत्मापुर के आदेशों को हवा में उड़ा रहा लेखपाल

आगरा ।। एत्मादपुर तहसील के खांडा क्षेत्र में तैनात लेखपाल एसडीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। बताते चले कि कु.निधि पुत्री ब्रजेश कुमार निवासी वास इंद्रा मौजा खांडा तहसील एत्मापुर आगरा ने  निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल शिवराम शर्मा ने उनके आवेदन पर अपनी रिपोर्ट नहीं लगाई थी। जिसकी शिकायत 19 मार्च को एसडीएम एत्मादपुर से की गई। एसडीएम एत्मादपुर ने तत्काल ही क्षेत्रीय लेखपाल शिवराम शर्मा को रिपोर्ट लगाने के लिए फोन पर कहा। लेकिन हल्का लेखपाल ने अभी तक रिपोर्ट नहीं लगाई। और एसडीएम के आदेशों को हवा में उड़ा दिया। कु.निधि के चाचा ने बताया कि किसी अन्य विद्यालय में आवेदन की तिथि नजदीक हैं । यदि निवास प्रमाण पत्र नहीं बना तो उसकी एक साल खराब हो सकती है। आखिर उच्च अधिकारियों के आदेशों की लेखपाल अनदेखी क्यों कर रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: