रायबरेली ।। थाना डलमऊ में अंतर्जनपदीय पांच लुटेरे पकड़े गए यह पांच व्यक्ति जनपद गोंडा के रहने वाले हैं बताते चले कि सोहनलाल बरुवार पुत्र स्वर्गीय राम रंग उर्फ रंगीलाल बरुवार निवासी मूड़ाडीहा छेदापुर थाना धानेपुर गोंडा, रामबचन बरुवार पुत्र स्वर्गीय भगौती बरुवार निवासी बल्दू पुरवा थाना धानेपुर गोंडा, राजेंद्र बरुवार पुत्र स्वर्गीय जगदेव निवासी बल्दू पुरवा स्थाई पता दहपेल का पुरवा थाना डेहरा जनपद बलरामपुर व सिया राम बरुवार पुत्र स्वर्गीय पृथ्वीपाल निवासी बल्दू पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोंडा और सुंदरलाल उर्फ सुंदर बरुवार पुत्र स्वर्गीय जुड़ावन निवासी बल्ल्दू पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के है जो विभिन्न जनपदों में कपड़ा बेचने के बहाने जाकर छिनैती व लूट करते हैं इनमें से 2 अधिक उम्र के हैं लगभग 60 वर्ष, के और बैंकों में यह दोनों डायरी लेकर बैठे रहते हैं जो भी बुजुर्ग महिला या बुजुर्ग पुरुष पैसा निकालने आता है तो यह बाहर मौजूद अपने तीन नौजवान साथियों को बता देते हैं जो सुनसान जगह पर जा कर नोट से भरा पर्स या थैला छीन कर भाग जाते हैं मौका पाकर मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उसमें से रुपए निकाल लेते हैं इनके पास से कई तरह की चाबियां भी बरामद हुई है ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment