Translate

Saturday, March 24, 2018

तलाशी के दौरान 80 लीटर चोरी का डीजल बरामद

लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी एस एस चन्नप्पा के निर्देशन पर पसगवां कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।जिसमे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के अन्दर 80 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया।पसगवां कोतवाली की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी उचौलिया के चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उचौलिया मे स्थिति पापा जी ढाबा के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी एच आर 51 एएच 5986 संदिग्ध अवस्था मे तेज रफ्तार से जा रही थी।चौकी पुलिस ने रूकने का इशारा किया जिस पर कार चालक ने कार को भगाना शुरू कर दिया।कार मोहम्मदपुर ताजपुर की तरफ भगाई।पुलिस ने पीछा करते हुए मोहम्मदपुर ताजपुर में गाड़ी को पकड़ लिया।गाड़ी मे बैठे तीनों लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए।पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तलाशी के दौरान 80 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया तथा 20 लीटर की एक प्लास्टिक जरीकेन व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया।गाड़ी मालिक हैदर राज निवासी फरीदाबाद हरियाणा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।तथा गाड़ी को सीज कर दिया गया है ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: