Translate

Thursday, March 22, 2018

बरबर चौराहा से पुवायां बैरियर मार्ग जर्जर होने से नगर के लोगों व बहा से होकर गुजरने वाले राहगीरों को निरन्तर परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। राष्ट्रीय राजमार्ग में बरबर चौराहा से पुवायां बैरियर मार्ग जर्जर होने से नगर के लोगों व बहा से होकर गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का निरंतर सामना करना पड़ रहा है। छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कार्य लापरवाही के कारणवश जिसका सामना जनता को करना पड़ रहा है। कुछ माह पूर्व रेता गिट्टी डालकर कार्य बंद करा दिया गया था।प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी जिम्मेदार नागरिक भी इसी मार्ग से गुजरते रहते हैं।मार्ग का हाल लिया है कि एक व्यापारी को टीवी जैसी गंभीर बीमारी का शिकार भी होना पड़ा।तेज रफ्तार में  निकलने वाले वाहन से उड़ती रहता से खाने पीने वाली वस्तुओं में पहुंचती रहती है।जिससे यदि समय रहते इस बात का ध्यान नहीं रखा गया तो श्वास रोग जैसी गंभीर बीमारियों का लोगों को शिकार होना पड़ सकता है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग की एक खास बात यह भी है सड़क में यह नहीं पता चलता गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं अगर नाक की जाए तो लगभग डेढ़ से दो फिट गहरे गड्ढे भी इस सड़क में पाए जाएंगे छोटी मोटी घटनाएं निरंतर स्मारक पर होती रहती हैं इसका रिकॉर्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अगर देखा जाए 24 घंटे में छोटा-मोटा चोटिल अस्पताल अवश्य पहुंचता है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: