Translate

Tuesday, March 20, 2018

स्पर्श गंगा टीम ने चलाया घाटों पर स्वच्छता अभियान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर । इसे कहते है सच्ची श्रद्धा वरना स्पर्ष गंगा की टीम अपने अपने घर पर आराम कर रही होती। सूत्रो के मुताबिक हाल ही मे कुछ शिकारियों द्वारा टीम के एक सदस्य के साथ मारपीट की थी।यह कहना गलत न होगा सगंटीही गंज जी बिठूर है जो रात को गंगा की धारा मे पल रहे जल जीवों की निस्वार्थ भाव से सुरक्षा मे तत्पर रहते है।वे ही  प्रधान मंत्री मोदी जी के देश भर मे चलाए गए स्वच्छता अभियान की अलख जगाए हुए है । गंगा घाटों पर प्रत्येक रविवार की तरह चलाया गया स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाभियान में भैरव घाट श्रवण घाट कौरव पांडव घाट भारत घाट सहित अन्य घाटों पर की साफ-सफाई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा ,रजनीश द्विवेदी ,मोहित द्विवेदी, गौरव , पवन चौहान, आदित्य दिक्षित ,कल्लू मिश्रा , हरिप्रसाद ,साहिल खान आदि मौजूद रहे।इन्होने गंगा को स्वच्छ रखने के लिए यात्रियों प्रेरित भी किया। मजे की बात यह है इस टीम को किसी भी प्रकार की प्रशासनिक सुविधा उपब्ध नही हो सकी हालाकि टीम अक्सर मांग करती रहती है।

No comments: