Translate

Wednesday, March 21, 2018

मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में चोरी करने वाले हुए गिरफ्तार

रायबरेली सलोंन सूची चौकी एस आई उमा अग्रवाल ने गस्त के दौरान पकड़े शातिर चोर

रायबरेली ।। सलोन थाना क्षेत्र के सूची चौकी के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वह अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के सह निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गस्त के दौरान सूची चौकी इंचार्ज एस आई उमा अग्रवाल, ने अपनी टीम के साथ  बीते दिनों मोटरसाइकिल पार्ट की दुकान में हुई चोरी के समान बेचने जा रहे शातिर चोरों को माल के साथ दबोच लिया गया मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि राम मिलन पुत्र जयराम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम उमरी सलोन जिसके  पास से 315 बोर का तमंचा  दो जिंदा कारतूस व हजारों का माल बरामद किया गया बरामद किये गए समान में जिसमे से मोटरसाइकिल के बहुत सारे पार्ट और तमंचा व कारतूस 22 सीट कवर, मैग्नेट5पीस, हैन्डल 55 पीस,कारबेटर कैप 113 पीस फुटरस 67 पीस,रिंग स्क्रू 32 किलो,900 ग्राम,के साथ पकड़ लिया गया है जिस पर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपियों को उक्त धाराओं के साथ जेल भेज दिया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: