Translate

Saturday, March 24, 2018

गंगा हमारी माता है शपथ ले इसे साफ रखेंगे : अभिजीत सिंह' साँगा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   
कानपुर  । नमामि गंगे की तरफ से प्रधान मंत्री मोदी के सफाई के आह्वान को मूर्त रूप देने के लिए आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थानीय बारहदरी घाट पर रक्खा गया। विशेष आग्रह पर बिठूर के यूवा विधायक अभिजीत सिंह ने मंच के माध्यम से समाज का आह्वान किया कि गंगा भारतीय समाज की ही नही अपितु देवो की मा है।इन्हे प्राणदाइनी कहा जाए तो गलत न होगा। तो फिर हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि इन्हे साफ सुथरा रक्खा जाए । उन्होने मौके पर मौजूद लोगो को पत्र दिलवा शपथ दिलाई। नमामि गंगे टीम की तफ से रजत जी ने विधायक जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मौके पर मौजूद गंगा जल जीव सुरक्षा समिती के सदस्यों से उन शिकारियों की सूची मांगी  जो रात के अन्धेरे मे निषिद्ध स्थलो पर शिकार करते है। उन्होने कहा कि एसे लोगो को पकडवाया जाएगा। वहीं जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश सचिव प्रदीप शुक्ला ने नमामि गंगे के रजत जी से शिकारियो के विरूद्घ कार्य वाही करवाए जाने की माग की उन्होने आश्वासन दिया।इस मौके पर अधिकारिक तौर पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी  श्रीमती गार्गी त्यागी, मारूत मिश्रा अलावा गंगा जल जीव सुरक्षा एवं स्पर्श गंगा की टीम बच्चा तिवारी , राजू दीक्षित, शैलेश शुक्ला,हरिप्रसाद ,कल्लू , मोहित , रजनीकान्त ,भूरा, चीनू ,सुनील, पवन, आदित्य आदि लोग मौजूद थे।

No comments: