Translate

Saturday, March 24, 2018

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश किसी भी कर्मचारी के बीट क्षेत्र में कोई भी जुआ ,सट्टा अथवा गांजा ,शराब नहीं बिकेगी अगर किसी के भी क्षेत्र में बिकी हुई पाई गई उसके खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही होगी

मथुरा।। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ली गई मीटिंग में दिए गए दिशा निर्देश व प्राथमिकताएं कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी किसी भी दबाव में काम नहीं करेंगे अपने अधिकारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी मैं तो किसी से रिश्वत लेगा ना रिश्वत देगा। कोई भी कर्मचारी किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं करेगा अगर भ्रष्टाचार करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ FIR पंजीकृत होगी वह कार्रवाई होगी प्रातः 9:00 बजे प्रत्येक दिन थाने पर सभी कर्मचारी गणना में उपस्थित होंगे। थाना की गाड़ी को कितना डीजल चाहिए वह पुलिस लाइन से मिलेगा थाने का जो भी खर्चा होगा वह सरकारी मद से से होगा। कोई भी उप निरीक्षक शपथ पत्र दाखिल करता है तो उसमें जो खर्चा होगा उसको लिख कर भेजेगा वह सरकारी खाते से विड्रॉल होगा। कोई भी उप-निरीक्षक किसी भी पेशी में कोई भी पैसा नहीं देगा ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: