Translate

Wednesday, March 21, 2018

वार्ड नं ० 37 में नगर निगम की लापरवाही के कारण खुले पड़े है गटर ,देखने को मिलती है गंदगी ,प्रशासन मौन

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के गांधी पार्क स्थित सुलभ शौचालय की टंकी जर्जर हो रही है और गटर भी खुले पड़े है जिससे गंदगी आ रही है गटर से बाहर फिर भी नगर निगम में नही हो रही सुनवाई वही विजय शर्मा (पार्षद) जी का कहना कि मैंने कही बार शिकायत की है नगर निगम से लेकिन सुनवाई नही हो रही । अब देखना यह है कि की वार्ड नं० 37 की समस्या कब तक खत्म होती है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: