Translate

Saturday, March 24, 2018

बार काॅउसिल चुनाव के 1213 मतदाताओं में से पहले दिन 669 मतदाताओं ने मतदान किया

फिरोजाबाद।। जनपद न्यायालय भवन में बार काॅउसिल आॅफ उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय होने वाला चुनाव पहले दिन बडे शान्तिपूर्वक तरीके से कडी सुरक्षा के बीच हुआ। जिले के 1213 मतदाताओं में पहले दिन 669 मतदाताओं ने मतदान किया। शनिवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा। बार काॅउसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए प्रदेशभर में कुल 298 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनमें फिरोजाबाद जिले के दो प्रत्याशी नाहर सिंह यादव एवं महेन्द्र सिंह भी शामिल हैं। प्रदेश भर से 25 सदस्यों को चुना जाना है। मतदान के लिए जनपद न्यायालय में सुबह से अधिवक्ताओं का आना शुरू हो गया और जिले एवं बाहरी जिलों के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए न्यायालय परिसर में जगह-जगह बैनर लगाये गये और प्रचारक मतदान केन्द्र के बाहर अपने-अपने प्रत्याशी को प्रारम्भ के नम्बर पर वरियता दिये जाने की मतदाताओं से पहल कर रहे थे। आपको बता दें कि एक अधिवक्ता 25 प्रत्याशियों तक को क्रमवार वरियता दे सकता है लेकिन पाॅच से कम को वोट नहीं दिये जाते हैं। मतदाता अपने हाथों में परिचयपत्र एवं प्रमाण पत्र लिये हुए कतारबद्व मतदान करते रहे। वही बार काॅउसिल उत्तर प्रदेश चुनाव 2018 के रिर्टनिंग आफीसर एवं न्यायमूर्ति आर0 आर0 यादव द्वारा फिरोजाबाद चुनाव के लिए डीजीसी फौजदारी नीरज यादव को पीठासीन अधिकारी बनाया जिन्होनें बखूबी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया और हर स्थिति पर कडी नजर रखे रहे। उन्होनें शान्तिपूर्ण चुनाव में जिला जज गोविन्द बल्लभ शर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार के सहयोग की सराहना की है। चुनाव कमैटी में बूथ संख्या एक के लिए त्रिभुवननाथ यादव, मकरन्द सिंह यादव, रघुराज सिंह यादव, अजय यादव, नरेन्द्र सोलंकी सभी एडीजीसी एवं रामलखन सिंह को शामिल किया गया है जबकि बूथ संख्या दो के लिए शिवराज सिंह यादव, रामवीर सिंह गुर्जर, श्रीनारायण, नौशाद उददीन, अशोक चंचल सभी एडीजीसी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया जिन्होनें सुबह से शाम तक मतदान कराने में अच्छी भूमिका निभाई। पीठासीन अधिकारी नीरज यादव ने कहा कि शनिवार को भी शेष अधिवक्ता मतदाता प्रातः दस बजे से सांय पाॅच बजे तक मतदान कर सकेगें। स्थानीय प्रत्याशी नाहर सिंह यादव एवं महेन्द्र सिंह ने अपनी जीत का विश्वास का कारण अधिवक्ताओं के हित में कार्य करना बताया।  

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: