सहकारी संघ मक्खनपुर द्वारा जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद में भेजे जाने वालों में सत्यवती यादव व अभिलाष यादव व अन्य दो प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित
फ़िरोजाबाद।। सहकारी संघ मक्खनपुर व्दारा जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद व जिला सहकारी संघ व पी.सी.यू उ०प्र० को भेजे जाने बाले प्रतिनिधियों का चुनाव आज चुनाव आयोग की देखरेख में ब्लाक शिकोहाबाद पर भारी पुलिस बल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रशासन की भारी शक्ति के चलते मतदान केन्द्र पर केवल सदस्यों व नामाकंन भरने बालों को ही प्रवेश होने दिया गया , पुलिस बल में एक सी.ओ व दो इस्पेक्टर शिकोहाबाद व मक्खनपुर व सात पुरुष सब-इस्पेक्टर व एक महिला सब-इस्पेक्टर व पुरुष व महिला कास्टेबिल भी काफी संख्या में उपस्थित रहे जैसाकि जानकारी है कि चन्द्र दिनों पूर्व हुये निर्वाचन में शिकोहाबाद व जसराना विधायक व उनके समर्थकों ने गैर कानूनी रुप से वहाँ पहुँच कर अपने लोगों को प्रतिनिधि चुनवाने हेतु काफी दवाव बनाया था जिसके चलते अफरा तफरी के बीच रजिस्टर गायव हो गया था और राहुल यादव प्रधान डाहिनी पर मनगढ़न्त आरोप लगाये थे हलाकि जाँच में राहुल यादव निर्दोष साबित हुये , पूर्व नें निर्वाचन में राजेन्द्र प्रसाद शर्मा अध्यक्ष व सतेन्द्र कुमार पथरिया उपाध्यक्ष निर्वाचत हुये थे पूर्व हुये हंगामें को देखते हुये आज प्रशासन की चाक-चौबन्द व्यस्थता के अन्तर्गत शांति पूर्ण नामाकंन व मतदान हुआ जिसमें जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के लिये सत्यवती यादव व अभिलाष यादव व संजय यादव व मालती देवी को निर्विरोध प्रतिनिधि चुना गया व जिला सहकारी संघ में अशोक कुमार , गोपाल सिंह , प्रमोद कुमार व विनय कुमार एंव पी.सी.यू. उत्तर प्रदेश में गोरव यादव व केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार फिरोजाबाद के लिये सत्यवती यादव , कुशलपाल सिंह , सतेन्द्र सिंह निर्वाचित हुये , विदित हुये सत्यवती यादव के पति व अभिलाष यादव के पुत्र राहुल यादव प्रधान डाहिनी पर पूर्व में मनगढ़न्त आरोप लगने के बाबजूद उनकी पत्नी व पिता का निर्विरोध निर्वाचित हुये सभी निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी प्रभात मिश्र बी.डी.ओ शिकोहाबाद द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये निर्वाचित सदस्यों के समर्थकों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत मिष्ठान वितरित किया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment