Translate

Tuesday, March 20, 2018

नेशनल ग्वालियर हाईवे के पास तेल से भरा टैंकर पलट गया,ट्रक ड्राइवर एवं उसका साथी सुरक्षित

आगरा।। जनपद के नेशनल ग्वालियर हाईवे के पास तेल से भरा टैंकर पलट गया  लोगों का कहना है ट्रक ड्राइवर एवं उसका साथी सुरक्षित बच गए जब इस बात का पता जनता को चला तो जनता अपने घर एवं खेतों से भाग कर आई और फैले हुए तेल को भरने में जुट गई तेल काफी संख्या में फैल चुका था जैसे ही जनता बढ़ती जा रही थी ठीक वैसे ही प्रशासन कमजोर पड़ता जा रहा था  उस वक्त पुलिसकर्मी मौके वारदात पर मौजूद भी थे लेकिन उनकी उपस्थिति में  भी जनता ने तेल से भरे हुए टैंकर को लूट लिया कोई इंसान अपने घर से बाल्टी लाया कोई इंसान अपने घर से बोतल लाया काफी संख्या में जनता जुट हो गई और पल भर में ही तेल से भरे टैंकर को जनता ने लूट लिया लेकिन प्रशासन का कोई भी आदमी जनता के आमने-सामने नहीं टिक पा रहा था क्योंकि जनता सिर्फ तेल से भरे टैंकर को लूटने में लगी थी।यूपी पुलिस कर्मी खड़े होकर तमाशा देख रहे थे मौका-ए-वारदात पर यूपी हंड्रेड की 22 नंबर गाड़ी एवं ककुआ पुलिस चौकी इंचार्ज और अन्य अधिकारी मौजूद रहे उन लोगों ने जनता को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन जनता ज्यादा होने के कारण पुलिसकर्मियों की एक ना चली टैंकर पलट जाने के कारण सड़कों पर जाम लग गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: