लखीमपुर खीरी । सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 मार्च को आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं तथा अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करने हेतु बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डा0 एस. चन्नपा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवल कर किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।जिलाधिकारी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः रू0 11000, 5100 व 2100 का चेक तथा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे प्रतिभागियों को नकद 1100 रूपया का पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु गुरूनानक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को प्रतीक चिन्ह परिवहन विभाग लखीमपुर खीरी के ओर से प्रदान किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त उमापति मिश्र को जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ एवं नकद 1100 रूपया की धनराशि प्रदान की गयी। कार्यक्रम में डीएम और एसपी ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जानकारी प्रदान की। जिसमें एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह, एआरटीओ प्रर्वतन पीके सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, डीआईओएस डा0 आरके जायसवाल के साथ विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि, प्रबंधक और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गुरूनानक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सेवक सिंह ने किया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment