लखीमपुर-खीरी।। गत दिवस जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक कलेेक्ट्रेट सभागार में को आयोजित हुयी। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद मौजूद रहे।बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बताते चले कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन 02 अप्रैल से 16 अप्रैल तक होना है। सीएमओ डा0जावेद अहमद ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा से सम्बन्धित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। उन्होनें कहा कि 02 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलाये जाने वाले विशेष जे0ई0टीकाकरण अभियान हेतु 66472 बच्चों को चिन्हित किया गया है। जिनके टीकाकरण हेतु 391 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में 387 ए0एन0एम0, 3977 आंगनबाड़ी एवं सहायिक तथा 4162 आशा एवं लिंक वर्कर को लगाया गया है। इन टीमों के कार्य पर्यवेक्षण हेतु 87 पर्यवेक्षक कार्य करेगें । प्रत्येक दिवस किये गये कार्य की सूचना से उसी दिन सायं शासन एवं विभाग को अवगत करायेगे।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, परियोजना निदेशक रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एके गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, एसीएमओ डा0बीबी राम सहित अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment