Translate

Saturday, March 24, 2018

प्राथमिक विद्यालय डेरा बंजारा, जमाल नगर भैस काफी दिनों से पानी के लिए तरस रहा है

आगरा ।। एत्मापुर विकाश खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस के प्राथमिक विद्यालय डेरा बंजारा में विद्यालय की दीवाले टूटी हुई पडी हैं साथ ही इस विद्यालय की रास्ता में पानी भराव के चलते बच्चों को काफी परेशान का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी परेशनी है कि इस विद्यालय को  निर्माण हुए लगभग 4 वर्ष  हो गए लेकिन इसमें एक हैंडपंप की व्यवस्था भी नहीं की गई। पानी की समस्या को लेकर अद्यापक व बच्चे बहुत परेशान रहते है। इस विद्यालय की ओर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है। जब शिक्षा मित्र साधना कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पानी की समस्या व रास्ता को लेकर काफी बार शिकायत की गई लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: