नवाबगंज ।। ब्लाक के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने हेतु डिग्री प्रदान की गई।। सोहरामऊ थानाध्यक्ष राजेन्द्र कान्त शुक्ला अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित थे। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सोहरामऊ के प्रबंधक राजीव माथुर ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया वही छात्रों को रंग बिरंगे टिफिन बॉक्स उपहार स्वरूप दिए गए और साथ ही मिष्ठान वितरण के साथ इस वर्ष उत्तीर्ण होकर जाने वाले विद्यार्थियों को विशेष विदाई पार्टी दी गई।पार्टी में सभी छात्राओं ने ड्रेस कोड साड़ी और छात्रों ने पैंट शर्ट पहना था।और प्रधानाध्यापिका स्नेहिल पाण्डेय ने सभी अभिभावकों को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि ये छात्र हमेशा हम सभी से जुड़े रहेंगे और आगे भी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय में लगभग 250 छात्रों को परीक्षा फल वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी साहू भी उपस्थित थीं।
उन्नाव ,नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment