Translate

Saturday, March 31, 2018

ड्राइवर की हत्या कर लूटे 23 लाख 11,000 हजार 1, अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली।। थाना सलोंन के बड़े मछली व्यवसाई हाजी मोहम्मद वसीम के सलोंन कस्बा स्थित गोडाउन के ऑफिस में व्यवसाई के पिकप चालक अकबर अली उर्फ मुन्ना पुत्र उस्मान अली निवासी ग्राम तेजगढ़ थाना लालगंज अझारा की सीसीटीवी कैमरे के केबिल  व चारपाई के चौड़े पट्टी वाली प्लास्टिक नेवाड़ से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक रायबरेली तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सलोन द्वारा घटना का फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण कर शीघ्र हत्यारों को पकड़ने व मछली व्यवसाय हाजी मोहम्मद हुसैन की तहरीर पर थाना सलोन अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 63 18 धारा 302  पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी अकबर अली उर्फ मुन्ना ऑफिस के अंदर ही प्रतिदिन सोता था गोडाउन के शटर के अंदर से बंद कर चाभी भी वही रखता था घटनास्थल के प्राथमिक निरीक्षण यह साफ प्रतीक हो रहा था कि घटना किसी अपने ही  जानकार व्यक्ति ने की है क्योंकि शटर को तोड़ा नहीं गया था बल्कि अंदर से ही खोला गया था इसी आधार पर विवेचना प्रारंभ की गई ठीक घटना के कुछ दिन बाद वादी हाजी मोहम्मद वसीम ने आकर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि डर और घबराहट में 26 लाख रूपय ऑफिस की अलमारी में पड़ा रह गया था जिसे मेरा लड़का यासीन घर नहीं ले जा पाया था इस प्रार्थना पत्र के बाद धारा 394 भादवी की बढ़ोतरी की गई वादी के इस प्रार्थना पत्र के बाद वह साफ प्रतीत होने लगा कि घटना किसी अपने ही जानकार व्यक्ति ने की है और इस व्यक्ति सर्वेश सिंह की गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा था और वह लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थान परिवर्तित कर रहा था। 31 मार्च को मुखबिर  की सूचना के आधार पर समय 5:30 बजे प्रकाश में आया कि अभियुक्त सर्वेश सिंह पुत्र दुर्गापाल सिंह  निवासी ग्राम पकवा मजरे मोहनगंज थाना सलोंन  को गिरफ्तार करने में  सफलता प्राप्त करते हुए उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में रिकवरी भी की गई है।।

जावेद आरिफ़ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: