Translate

Saturday, March 24, 2018

निदेशक के सकारात्मक रूख से संगठन पदाधिकारी खुश

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । कल्याणपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान मे आज कर्मचारी संगठन एवं निदेशक नरेन्द्र अग्रवाल के मध्य दो पच्छी वार्ता हुई। जिसमे रिक्त पड़े पदों पे नियुक्तियां किये जाने की माँग उठाई गयी। सायद अग्रवाल साहब अच्छे मूड मे थे उन्होने बताया कि सत्तर लोगो की नियुक्तियों की शासन स्तर पर संस्तुती हो चुकी है । जिसमे आठ नियुक्तीया की जा चुकी है बाकी की स्वीक्रति आते ही उसे भी भर लिया जाएगा। रही म्रतक आश्रित मे एक की नियुक्ती  कर दी जाएगी। कर्मचारी संगठन की ओर से अध्यक्ष भगवानदीन ने आने वाली गरमी का हवाला देते हुए कहा कि आरो,वाटर कूलर अन्य गरमी शमन के उपकरणों को समय रहते क्रय किया गया तो ठीक होगा। उत्तर मे श्री अगरवाल ने सकारात्मक रूख दिखाया। बताते चले निदेशक अग्रवाल के बीते दिनो संस्थान के हित मे किए काम से कर्मचारियों के चेहरे खुशी की लहर साफ देखी जा सकती थी। इस मौके पर कर्मचारी संगठन के महा मंत्री अखिलेश पाण्डे, विक्रम प्रसाद,अरविन्द सविता,शिब्बू आदि मौजूद थे।

No comments: