आगरा ।। जनपद निवासी सेवानिवृत सैनिक रामकुमार की बेटी वर्षा चौहान ने AFMC (सैन्य मेडीकल कॉलेज) पुणे से MBBS की सफलतापूर्वक डिग्री लेने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया। वर्षा चौहान ने जनपद के मान सम्मान को बढ़ाया है साथ ही अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए एक रोल मॉडल के रूप में उभरी हैं। यहां ये बताना उचित होगा कि वर्षा के दादा व पिता दोनों ही सेना में थे। पिता मिलिट्री स्कूल धौलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ शिक्षा प्राप्त करने के बाद सेना के ही मेडिकल कोर में गए। काबुल (अफगानिस्तान) में अपनी तैनाती के दौरान फिदायीन हमले का सकुशल मुकाबला कर अपनी व कई सैनिकों की जान बचाई थी, हालांकि उस हमले में 6 हिंदुस्तानी सैनिक शहीद हुए थे।लेफ्टिनेंट वर्षा चौहान की सम्पूर्ण शिक्षा जनपद के ही केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में हुई थी। उसके जुनून का ही नतीजा है कि देश के प्रतिष्टित मेडीकल कॉलेज AFMC में प्रवेश लिया। इसमें सम्पूर्ण देश से प्रत्येक वर्ष मात्र 25 लड़कियों का ही चयन होता है। वर्षा चौहान अपने नए सैन्य डॉक्टरों के साथ झेलम एक्सप्रेस से पठानकोट प्रथम तैनाती पर आगरा से निकली।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment