Translate

Tuesday, March 20, 2018

थाना लाइनपार क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है सेक्स रैकेट

झोलाछाप डॉक्टर के सानिध्य में चल रहा है ये कारोबार ,डॉक्टर अपने क्लीनक से कराता है लड़कियां उपलब्ध

फ़िरोजाबाद।। मामला थाना लाइनपार के क्षेत्र के रामनगर पुलिस चौकी के पास का है पुलिस चौकी से 50 कदमो की दूरी पर एक झोलाछाप डॉक्टर भोले वर्मा का क्लीनिक है जहाँ पर जिस्म फ़रोसी का धंधा काफी ज़ोर शोर से चलता आ रहा है । जिस पर पुलिस की कोई नज़र नही है जब हमने डॉक्टर से ग्राहक बनकर बात की तो उसने बेहिचक इतना कुछ बताया कि है हम भी हैरत में पड़ गए । उसने कहा कि मै इस धंधे में काफी लड़कियां उतार चुका हूं और जिससे मेरी कुछ इनकम होती रहती है जब हमने किसी लड़की को बुलाने को कहा तो तुरंत उसने कई फोन लड़कियों को लगा डाले वैसे ही एक औरत आ गयी । और  उसने भी इतना कुछ बताया कि हमारे होस उड़ गए और थाना पुलिस को भी सवालो के घेरे में लाकर खडा कर दिया ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: