लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों का उन्मुखीकरण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीन एण्ड लाजिस्टिक यूटीलाइजेशन ईवेल्यूएटर (वेल्यू) का क्रियान्वयन जनपद में उचित प्रकार से किया जाये और यह सुनिश्चित हो कि सभी टीकाकर्मियों द्वारा समय से एवं सही जानकारी दर्ज की जाए। प्रोजेक्ट आफिसर यूएनडीपी नीरज नागर ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिले में लगभग 381 एएनएम को वेल्यू डिवाइस प्रदान किए जायेगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद ने बताया कि जनपद में नवजात एवं गर्भवती महिलाओं को लगाई जाने वाली वैक्सीन के वास्तविक तापमान एवं स्टाक की जानकारी अब भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूएनडीपी के तकनीकी सहयोग से मोबाइल एवं टेम्परेचर लागर द्वारा इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलिजंेस नेटवर्क मोबाइल एप के जरिये मिल रही है। ई-विन के माध्यम से पता चलता है कि जिले के अस्पतालों में स्थापित 17 कोल्ड चैन प्वांट पर जिन उपकरणों में वैक्सीन रखी जाती है। उनका तापमान कितना है, कहां पर वैक्सीन समाप्त होने जा रही है या कहां पर अधिक मात्रा में उपलब्ध ई-विन के द्वारा रियल टाइम वैक्सीन की उपलब्धता एवं उपकरणों के तापमान की जानकारी प्राप्त होती है, इससे स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहायता मिलती हैं।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment