Translate

Tuesday, March 20, 2018

जलपूर्ति किल्लत को लेकर अमिताभ ने दिया धरना

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुरजनपद के कैनाल रोड पम्पिंग स्टेशन पर धरने पर बैठे सपा से विधायक अमिताभ बाजपेयी ने क्षेत्र में विकट जल आपूर्ति की समस्या को लेकर लगातार क्षेत्रीय लोगो की माँग  पर अधिकारियों से वार्ता करने पर भी समाधान न निकलने पर आज कैनाल रोड पम्पिंग स्टेशन पर पहुंचे वहां सभी मोटरे खराब थी ।यह देख धरने पर बैठकर प्रशासन एवं जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर बुलाया । साथ ही समस्या का तत्काल निराकरण करने को कहा । जी.एम. जल संस्थान आर.पी. सलूजा, अधि. अभियंता, ए.सी.एम.-2 ने मिल कर शाम 5 बजे तक जल आपूर्ति सुचारू करने का एवं शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया।साथ में  पार्षद अमित मेहरोत्रा (बबलू), अभिषेक गुप्ता (मोनू), उमर शरीफ, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, अशोक केसरवानी जी एवं सपा नेता नीरज सिंह, प्यारेलाल गुप्ता, पप्पन शर्मा, निशांत गुप्ता, बिल्लू बाल्मिकी, अन्नू वर्मा, हरी ओम पांडे, श्रेष्ठ, समीर खान,अनुज निगम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

No comments: