Translate

Wednesday, March 21, 2018

हिन्दू संगठनों  ने नवसंवतसर का भव्य स्वागत किया

बिलारी,मुरादाबाद।। हिन्दू संगठनों  ने नवसंवतसर का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए ।पताकाओ से घर और प्रतिष्ठान सजाये गये ।विश्व हिंदू परिषद बजरंग आदि संगठनों ने नगर में घूमकर जुलूस के रूप में सभी नगर वासियों को नववर्ष की बधाई दी।और पताकाओ का वितरण किया ।बिलारी के अलावा सहसपुर में भी पताकाए वितरित की गई ।बैठक में सिद्धार्थ शेखर के पी सिंह संजय गौड़ सुरेन्द्र सिंह विकास गुप्ता विपुल गुप्ता आशीष सकसैना आदि रहे।

मुरादाबाद से राघवेंद्र नाथ वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: