Translate

Saturday, March 24, 2018

क्षेत्र व नगर की जनसमस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह से की वार्ता

मोहम्मदी-खीरी।  क्षेत्रीय  विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह से सर्म्पक कर जनता की समस्याओ से अवगत करने पहुचे सोशल पीपुल्स सोसायटी के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह सोमवंशी ने कहा बडी ही आसानी मिलने बाले विधायक है आप इसलिए हम सब बडी आसा लेकर आप तक आए है और इसी के साथ उन्होने ग्रामीणो एव नगरवासियो की कई अहम समस्याओ बिजली ,पानी, अतिक्रमण, अवैध कब्जा आदि जनसमस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान की बात कही जिस पर विधायक जी ने अपना पुर्ण संज्ञान लेते हुए कहा मै हर सम्भव प्रयास कर इन समस्याओ का समाधान करवाने का प्रयास करूगा इस मौके पर श्यामकिशोर अवस्थी , आशाराम सैनी,समोद सिंह , दिनेश कुमार गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मोहम्मदी खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: