Translate

Saturday, March 24, 2018

।। ख़बर का असर ।। एसडीएम एत्मादपुर रजनीश मिश्र ने, लापरवाही के चलते लेखपाल को किया निलंबित

आगरा।। एत्मादपुर तहसील के खांडा में तैनात लेखपाल शिवराम शर्मा आज कल एस डीएम व तहसीलदार पर भारी पड़ रहा था। वह आये दिन एसडीएम व तहसीलदार के आदेशों को हवा में  उड़ा रहा था।बताते चल कि 1 सप्ताह पहले कु.निधि पुत्री बृजेश कुमार निवासी वास इंद्रा मौजा खांडा तहसील एत्मापुर आगरा ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। लेकिन हल्का लेखपाल शिवराम शर्मा द्वारा उस पर रिपोर्ट न लगाये जाने के सम्बन्ध में 19 मार्च को वरिष्ठ सपा नेता दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी एत्मापुर से  शिकायत की गयी तदुपरांत उपजिलाधिकारी रजनीश मिश्र ने तत्काल फोन पर हल्का लेखपाल शिवराम शर्मा से बात की। उसके बाद  भी हल्का लेखपाल के रिपोर्ट न लगाने व उसे गलत तरीके से कैंसिल कर दिया था।  इस खबर को लेकर अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र कई दिन से लेखपाल की लापरवाही की खबर का प्रकाशन किया जा रहा था । इस लेखपाल की लापरवाही को देखते हुए एसडीएम एत्मापुर रजनीश मिश्र ने खांडा के लेखपाल शिवराम शर्मा को निलंबित कर दिया।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: