Translate

Thursday, March 22, 2018

उपजिलाधिकारी व तहसीलदार पर भारी पड़ा एक लेखपाल आए दिन उच्च अधिकारियों के आदेश को उड़ाता है हवा में

आगरा।। एत्मादपुर तहसील के खांडा में तैनात लेखपाल शिवराम शर्मा आज कल एसडीएम व तहसीलदार पर भारी पड़ रहा है। वह आये दिन एसडीएम व तहसीलदार के आदेशों को हवा में  उड़ा रहा है। बताते चल कि 1 सप्ताह पहले कु.निधि पुत्री बृजेश कुमार निवासी वास इंद्रा मौजा खांडा तहसील एत्मापुर आगरा ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। लेकिन हल्का लेखपाल शिवराम शर्मा द्वारा उस पर रिपोर्ट न लगाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ सपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि में ने 19 मार्च को उपजिलाधिकारी एत्मापुर से  शिकायत की तो उपजिलाधिकारी रजनीश मिश्रा ने तत्काल फोन पर हल्का लेखपाल शिवराम शर्मा से बात की। उसके बाद एसडीएम ने शाम तक रिपोर्ट लग जाने का आश्वासन दिया था लेकिन लेखपाल रिपोर्ट नहीं लगाई। आज पुनः सपा नेता ने तहसीलदार एत्मापुर से लेखपाल द्वारा रिपोर्ट न लगाये जाने के संबंध में बात की तहसीलदार ने 1 घंटे का आश्वासन दिया लेकिन लेखपाल ने दोंनो अधिकारियों के आदेशों को हवा में उड़ा दिया। सपा नेता ने कहा कि कु.निधि को निवास प्रमाण पत्र की अति आवश्यकता थीं जो अन्य कालेज में लगाना था जिसकी अन्तिम तिधि आज निकल गयी उस बेटी की एक साल खराब होने का लेखपाल जिम्मेदार हैं। और उन्होंने कहा कि मैं कल जिलाधिकारी आगरा को इस मामले के बारे में अवगत कराऊंगा।क्या उच्च अधिकारियों के आदेशों को लेखपाल हवा में उड़ाते रहेंगे और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करते रहेंगे लेकिन क्या उच्च अधिकारी ऐसे लेखपाल के प्रति  कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: