Translate

Saturday, March 24, 2018

तहसीलदार सदर के विचारों से सभी मदमुग्ध हो गए

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के दाऊ दयाल पीजी कॉलेज में आयोजित  संगोष्ठी में छात्राओं ने बताया कि शराब पीकर लोग करते हैं परेशान लगता है डर । उत्तर प्रदेश से शराब उन्मूलन हेतु लोक नागरिक कल्याण समिति द्वारा दाऊदयाल पी जी कॉलेज में  एक संगोष्ठी का आयोजन  किया गया डॉ रितु नारंग के संयोजन में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन  तहसीलदार सदर प्रसून कश्यप ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया दाऊ दयाल पीजी कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में मदिरा मुक्ति अभियान के  के तहत 344 लोगों ने कभी भी शराब का सेवन ना करने अभियान में सहयोग करने और उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश में शराबबंदी की मांग की इस मौके पर प्रसून कश्यप ने शराब से होने वाले नुकसान के विषय में बताया डॉ रितु नारंग ने कहा कि  शराब के सेवन से होने वाले पुरुष के नुकसान को मां बहन पत्नी के रूप में महिलाओं को ही सहना पड़ता है इस अभियान के संयोजक सत्येंद्र जैन सोली ने कहा कि उत्तर प्रदेश से शराब उन्मूलन के लिए महिलाओं का आगे आना बहुत जरूरी है डॉ DPS राठौर  डॉ यूएस पांडे ने  शराब के सेवन से  व्यक्ति के शरीर और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में बताया इस अवसर पर रामदास कुशवाहा नीरज जैन नितुल शर्मा विवेक जैन बी एस भदौरिया ने अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर कई छात्राओं ने बताया कि उनके मौहल्ले में कई लोग शराब पीते है और अक्सर पंक्तियां कसते हैं और छेड़छाड़ करते हैं कोई विरोध करे तो लड़ने को तैयार रहते हैं इस अवसर पर छात्राओं ने एक मदिरा मुक्ति पर नाटिका का मंचन किया कार्यक्रम का संचालन नितुल शर्मा ने किया इस मौके पर आदि व्यक्ति मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: