फ़िरोज़ाबाद ।पुलिस व युवा नेताओं का गुड वर्क बताते चले मामला उत्तर प्रदेश के जनपद के गांव रसीदपुर कनेटा का है जहां से 2 दिन पहले ही 3 भैंसें चोरी हुई थी जिनकी प्राथमिकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी सूत्रों से भाजपा के युवा नेताओं को जानकारी मिली कि चोरी की गई 3 भैंस ताड़ों वाली बगिया में एक कमरे में बंद हैं सूचना के आधार पर पुलिस को सूचित करते हुए युवा नेता पुलिस के साथ ताड़ों वाली बगिया पहुंचे जहां उन्होंने बंद कमरों से चोरी की गई भैंसों को आजाद कराया इस पूरे ऑपरेशन के लिए s h o मटसैना सुनील भारद्वाज व युवा भाजपा नेताओं में उदय सिंह, निकुंज शुक्ला, आकाश गर्ग, लकी गर्ग, धीरज पाराशर, को ग्राम कनैटा के पीड़ित ने धन्यवाद दिया ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment