Translate

Tuesday, March 20, 2018

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली शपथ, पूरा करेंगे विकास का वादा

आगरा। एमजी रोड स्थित सूरसदन प्रेक्षागृह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह बघेल उर्फ राकेश बघेल का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आगरा सांसद व एससी आयोग के चेयरमैन डॉ रामशंकर कठेरिया और आगरा महापौर नवीन जैन मौजूद रहे। खचाखच भरे सूर सदन प्रेक्षागृह में सबसे पहले आयोजकों की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह शुरू किया गया। आगरा जिलाधिकारी गौरव दयाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल को शपथ दिलाई। शपथ लेते हुए राकेश बघेल ने  पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व निभाने का वादा किया और अपना उद्बोधन के दौरान कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट जीतने के लिए पिछले 6 महीने से उन्होंने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार के दौरान जनता से जो वादे किए उनको पूरा करने की कोशिश करेंगे। शपथ ग्रहण करने के बाद मंचासीन सभी अतिथियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल को माला पहनाकर उनको शुभकामनाएं दी। जबकि दूसरी ओर प्रेक्षागृह में भारी संख्या में मौजूद समर्थकों में राकेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए और अति उत्साह में कई समर्थक राकेश बघेल को शुभकामनाएं देने के लिए मंच पर ही चढ़ गए।इस मौके पर मंचासीन अतिथियों में विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, महेश गोयल, रानी पक्षालिका सिंह, जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, सांसद प्रतिनिधि अनिल चौधरी, भाजपा नेता राम कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: