Translate

Saturday, March 24, 2018

नोडल अधिकारी बोले नह दे रहा नगर निगम सहयोग

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । इन्द्रानगर की सड़कों पर विद्दुत प्रकाश के लिए लगाए गए बिजली के पोल और उन पर लगी एल ई डी उपकरण बिगडे है या फिर तकनिकी खराबी के चलते बन्द पडे है ।नोडल अधिकारी आदित्य ने आनन्द मंगल के विशेष आमंत्रण पर अपनी टीम के साथ इन्दिरानगर की एल ई डी की समस्या समाधान के लिये सर्वे किया । और बताया कि नगर निगम से कोई सहयोग न मिलने के कारण तीन दिन का काम तीन माह पर भी नही हो पाता है । पर इन्दिरानगर के शेष अधूरे काम को वे रामनवमी तक पूरा कराने का प्रयास करेगे।पहले फेस में केवल उन्हीं पोलों में लाइट लगाइ जायेगी जहां पहले से पुरानी लाइट लगी है। साथ ही बन्द एल ई डी की मरम्मत का कार्य भी पूरा किया जायेगा। जो पोल खाली और बिना उपकरण क है। में लाइट लगाने का काम दूसरे चरण में होगा। नगर निगम की अनेक अनियमितता के रहते लोगों को लाईट पर्याप्त  व्यवस्था का लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों को चाहिये नगर निगम के अधिकार छेत्र में आने वाले कार्यों के लिये नगर निगम से बात करे।

No comments: