Translate

Thursday, March 22, 2018

एक और दो के सिक्के बने सिर दर्द

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर  । कानपुर समेत बिठूर व आस पास के इलाके मे अमूमन दूकानदार एक और दो के सिक्के लेने से इनकार कर देते है। जिसको लेकर ग्राहकों मे बहस हो जाती है। प्रशासन से शिकायत न करने का मुख्य कारण कोई पचड़े मे नही पडना चाहता यह मानकर की शासन ने रोक लगाई थी।पर ओब्लाइज करने का हाल यह है कि बैंको को वापसी भी लोगो के लिए इन्कार का कारण बन जाता है।इसे विडम्बना ही कहा जाएगा सरकारी सिक्का ही नही चलने दिया जा रहा है।जन अधिकार एशोसिएशन के प्रदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला कहते है कि इन सबमें सरकार की पालिसी ही रही है जिसका भुगतान जनता को भुगतना पडता है।

No comments: