Translate

Wednesday, March 21, 2018

खून की कमी दूर करता है नमक

बिलारी,मुरादाबाद।। सरकारी राशन की दुकानों पर दिये जा रहे आयरन और आयोडीन युक्त ङबल फोरटीफाइङ नमक को लेकर फैली अफवाह को दूर करने के लिए उप जिलाधिकारी रामप्रकाश ने द इंडिया नयूटीरीशन इनीशिएटिव के कनसलटेनट पंकज सकसैना को बुलबाया ।उन्होंने जगह जगह सभाये कर बताया कि इस नमक से कोई नुकसान नहीं है बल्कि यह खून की कमी दूर करने में सहायक है भले ही इससे दाल अथवा सब्जी का रंग हल्का सा बदलता है ।उन्होंने बताया कि मुरादाबाद समेत दस जिलो में सर्वे के दोरान रक्ताल्पता के मामले पाये गये थे ।तो सरकार ने इन्ही जिलो में इस नमक को पायलट पिरोजेकट के तौर पर चलाया है जो राशन की दुकानों के माध्यम से ज़रूरत मन्द लोगों तक पहुंचाया जा रहा है इसको लेकर आशा,आगनबाङी,एनएम आदि को पिरशिक्षित किया जा चुका है साथ ही लोगों को भी जागरूक करने को कहा ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र नाथ वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: