कानपुर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर के कटरी इलाके के प्रताप पुर हरी के एक सूनसान खेत मे मिली युवती का शव पूनम मौर्या का था। बिठूर पुलिस पर हुए इस खुलासे के बाद मामला पेचीदा हो चला है। सूत्रों के मताबिक पूनम वास्तव मे 23 साल की थी।उसकी शादी एक माह पूर्व परागी खेडा के सोरामऊ निवासी अकुश मौर्या के साथ हुआ था।वह अपने मायका पिता शिवशंकर निवासी वैकुण्ठपुर होली से पहले आई थी। और कल ही शाम चार बजे अपनी ससुराल के लिए निकली थी। वह सिह पुर के आस्था आस्था नर्सि होम मे दवा लेने आई थी। अब सवाल यह उठता है कि उसे इस कटरी इलाके मे कौन लाया। या वह यहाँ कैसे आई हत्या गर हुई तो किसने की परिजनो को सन्देह है कि उसकी हत्या की गयी है ।
Translate
Sunday, March 11, 2018
शव की पूनम मौर्या के रूप मे हुई शिनाख्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment