Translate

Sunday, March 25, 2018

सड़क दुर्घटना में मारे गए सुरक्षा गार्ड के परिजन को दी मदद

जुलाई से सभी बच्चो का विद्यालय में होगा प्रवेश- उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से सड़क दुर्घटना में लगभग एक माह पूर्व मारे गये साऊथ सिटी में तैनात शिव सरन यादव (मोनी गार्ड) के बेसहारा हुए बच्चो को उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी व सचिव राबिन गुप्ता के नेतृत्व में समिति की 5 सदस्यीय टीम ने कांट स्थित आवास पर परिवार को आर्थिक मदद व दो माह के लिए राशन का सामान भेट किया, परिजनों ने बताया की 2008 में माँ का निधन हो जाने के बाद सभी 5 बच्चे पिता के सहारे थे, व तंगी की हालत में थे जिस कारण उनकी पढाई भी आगे न हो सकी, हाल ही में हुए पिता के निधन के बाद बच्चे पूरी तरह टूट चुके है| उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने कहा समिति किसी भी प्रकार से इन बच्चो को शिक्षा का आभाव झेलने नहीं दिया जायेगा सभी 5 बच्चो का प्रवेश जुलाई से विद्यालय ने कराया जायेगा सभी बच्चो के विद्यालय का वार्षिक शुक्ल व पुस्तके,बस्ता,कपडे समिति के द्वारा दिया जायेगा समिति के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांजल मिश्रा, तापस गुप्ता, हेमंत रस्तोगी, कुलदीप कनौजिया, प्रकुल सिंह (मंगल), श्वेत रस्तोगी समेत सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।

No comments: